
यूसर्क द्वारा दिनाँक 27 मई से 31 मई 2024 तक CSIR-IMTECH Chandigarh के collaboration में “Fundamentals of Molecular Biology” विषय पर पांच दिवसीय Skill Development Training कार्यक्रम का आयोजन CSIR-IMTECH Chandigarh में किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व उत्तराखंड राज्य के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से प्रतिभाग करने वाले 15 छात्र छात्राओं को यूसर्क के सभागार में निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनिता रावत ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यूसर्क द्वारा निरंतर विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन राज्य के अंदर एवं राज्य के बाहर स्थित शोध संस्थानों के सहयोग से किया जा रहा है जिसका लाभ हमारे राज्य के विद्यार्थियों को प्राप्त हो रहा है।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने DNA Isolation Methods, Polymerage Chain Reaction (PCR), Quantitative Polymerage Chain Reaction (qPCR), Agarose Gel Electrophoresis आदि Methods पर Hands on Training प्राप्त की एवं कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया। विद्यार्थियों ने कहा कि उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में Molecular Biology के Fundamentals को प्रयोगात्मक रूप से सीखा तथा इस प्रकार के प्रशिक्षण हमको शोध कार्यों के साथ साथ करियर हेतु एक सही दिशा प्रदान करेंगे । यूसर्क वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने कार्यक्रम में Coordinator के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।