
यूसर्क द्वारा गणितीय शिक्षा सहित विज्ञान शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए नेशनल सेंटर फॉर मैथमेटिक्स (NCM) के सहयोग से कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों हेतु एटीएम स्कूल के अंतर्गत Instructional School for Teachers (IST) के संयुक्त तत्वधान में “Complex Analysis from a Geometric Point of View” विषय पर दिनांक 13 से 25 तक 13 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET)टिहरी गढ़वाल, नई टिहरी में किया जा रहा है, जिसमें 10 राज्यों के अलग-अलग विश्वविद्यालयों से 35 गणितीय शिक्षकों एवं शोधार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में गणितीय प्रतिभा का विकास करना है। यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर अनीता रावत ने कहा कि गणित की विभिन्न विधाओं के माध्यम से छात्रों के मध्य गणित विषय को अधिक रूचिकर बनाया जा सकता है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च, मोहाली के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णेन्दु गंगोपाध्याय द्वारा देशभर में एनसीएम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के गणित विषय से संबंधित एटीएम स्कूलों के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया।