यूसर्क द्वारा “हैण्डस ऑन ट्रेनिंग ऑन बायोइन्फॉर्मेटिक्स फॉर जीनोमिक एनालिसिस” विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

यूसर्क द्वारा “हैण्डस ऑन ट्रेनिंग ऑन बायोइन्फॉर्मेटिक्स फॉर जीनोमिक एनालिसिस” विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनाँक 26.11.2024 को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रारम्भ हुआ।

ट्रेनिंग कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि यूकेपीएससी के भूतपूर्व अध्यक्ष और उत्तराखंड स्टेट बायोटेक्नोलॉजी विभाग के पूर्व निदेशक प्रोफ़ेसर डॉ जगमोहन सिंह राणा ने कहा कि मानव स्वास्थ्य में सुधार, दवा विकास और कृषि क्षेत्र में बायोइन्फॉर्मेटिक्स और जीनोमिक विश्लेषण का अत्यधिक महत्व है और आधुनिकता के साथ साथ नई तकनीकी इस क्षेत्र में काफी कारगर साबित हो रही है, जिसे देखते हुये यूसर्क ने देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के साथ मिलकर छात्रों को बायोइन्फॉर्मेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय पहल की है।

यूसर्क निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि बायोइन्फॉर्मेटिक्स एक व्यापक क्षेत्र है, जो समाज कल्याण और पर्यावरण विज्ञान में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसलिए उत्तराखंड में पहली बार इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जिसमें पूरे उत्तराखंड राज्य से छात्रों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि बायोइन्फॉर्मेटिक्स की बारीकियों को छात्र छात्राओं को सीखने का अवसर प्राप्त होगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष श्री अमन बंसल, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ संदीप शर्मा, डीन रीसर्च एंड इनोवेशन डॉ नबील अहमद, डॉ निर्जरा सिंघवी सहित शिक्षक एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 30 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *