यूसर्क द्वारा हरेला सप्ताह का आयोजन प्रारंभ

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा आज दिनांक 15 जुलाई से उत्तराखण्ड राज्य के लोक पर्व हरेला को हरेला सप्ताह के रूप में मनाये जाने का आयोजन प्रारम्भ हुआ जिसमें बोलते हुये यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डा0) अनीता रावत ने कहा कि प्रकृति को समर्पित लोक पर्व हरेला को यूसर्क द्वारा हरेला सप्ताह के रूप में दिनांक 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों,यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र मे मनाया जा रहा है।

इसी क्रम मे दिनांक 15 जुलाई को यूसर्क द्वारा हरेला सप्ताह का पहला कार्यक्रम राजकीय इण्टर कालेज भीमावाला देहरादून में यूसर्क द्वारा आयोजित किया गया है। प्रो0 रावत ने कहा है कि आज हम सभी को प्रकृति संरक्षण करने की अत्यन्त आवश्कता है। भारतीय संस्कृति शुरू से ही प्रकृति संरक्षण केन्द्रित रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 जगमोहन सिंह राणा ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संकल्प प्रतिज्ञा भी दिलाई तथा साथ ही प्राकृतिक संसाधनों की अभिरक्षा हेतु कृत संकल्प एवं दृढ़ प्रत्यन होने का आह्वान किया । पर्यावरण संरक्षण को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस अभियान को लोक धर्म की तरह अपनाना होगा तभी हिमालय भी आने वाले युगों तक मानव का योग क्षेम वहन कर पाएगा तथा हम हमारी संस्कृति एवं भौतिक पर्यावरण की रक्षा कर पाएंगे तथा हमारे आस पास आयोजित होने वाले विभिन्न मांगलिक कार्यों में पोधारोपण की संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उद्यान विभाग देहरादून के सहयोग से उपलब्ध करवाये गये आम, नीबू, अमरूद आदि फलदार वृक्षों का रोपण किया गया एवं शिक्षकों एव विद्यार्थियों को फलदार पौधे वितरित किये गये।कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल, डॉ राजेंद्र सिंह राणा, प्रोग्रामर ओम जोशी, विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 सुनिल कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता राम आसरे सिंह चौहान, आर0एन0 मिश्रा, सीमा भंडारी, कविता राण, दीपक जुयाल, अभय शर्मा, एम्0 एस्0 रावत, एम0 एस0 बिष्ट, सहित 250 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *