
यूसर्क द्वारा राज्य के विभिन्न विद्यालयों में स्थापित विज्ञान चेतना केंद्रों में दिनांक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो.(डॉ.) अनीता रावत के दिशा निर्देशन “प्लास्टिक समस्या के समाधान” थीम पर विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियों पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, विशेषज्ञ व्याख्यान, पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिताओं का आयोजन विज्ञान चेतना केंद्र के प्रभारी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के सहयोग से राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर चंपावत, रा. इं. का. उज्ज्वलपुर, रा. इं. का. मोरी, अटल उत्कृष्ट रा. इं. का. खिर्सू, रा. इं. का. हर्षिल, रा. इं. का. रुद्रपुर, अटल उत्कृष्ट रा. इं. का. सेलाकुई देहरादून आदि में किया गया।