
दिनांक 18.11.2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैण (Govt. PG College, Thalisen, Pauri Garhwal), पौड़ी में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा एवं डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने यूसर्क द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया एवं प्रतिभाग हेतु प्रेरित किया । साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ जे सी भट्ट द्वारा की गई। यूसर्क के नोडल ऑफिसर एवं महाविद्यालय के गणित विभाग के शिक्षक डॉ विपेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम समन्वयक के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सहित कुल 70 लोग उपस्थित रहे।