यूसर्क द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण (पौडी़) में स्थापित उद्यमिता विकास केन्द्र में छः दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

यूसर्क द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण (पौडी़) में स्थापित उद्यमिता विकास केन्द्र में खादी एवं ग्रामोद्योग, उत्तराखण्ड के सहयोग से छः दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 06.08.2024 को प्रारम्भ हुआ।

यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डॉ0) अनीता रावत ने कहा कि पूर्व में यूसर्क द्वारा देहरादून में छात्र -छात्राओं के कौशल विकास, स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास हेतु एक सप्ताह का मौन पालन प्रशिक्षण दिया गया था। इसी के क्रम में यूसर्क द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण (पौडी़) में उद्यमिता विकास केन्द्र की स्थापना की गयी थी जिसके अर्न्तगत यूसर्क द्वारा दिनांक 06.08.2024 को एक सप्ताह का मौन पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम कालेज के अन्य छात्र -छात्राओं, स्थानीय लोगों आदि के लिये आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने इस अवसर पर अपने संबोधन मेेें कहा कि उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार की दिशा में यूसर्क द्वारा कालेज के छात्र- छात्राओं एवं आस पास के ग्रामीण जनों के लिये बहुत सुन्दर प्रयास किया गया है जिसका लाभ सभी को लेना चाहिये एवं इस कार्य को आगे बढ़ाना चाहिये। कालेज की प्राचार्य डॉ0 रेनू रानी बंसल ने इस साप्ताहिक कार्यक्रम के आयोजन को बहुत उपयोगी बताते हुये यूसर्क के प्रयासांे की सराहना की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 ओम प्रकाश नौटियाल वैज्ञानिक, यूसर्क ने कहा कि यूसर्क द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं जिससें प्रदेश के छात्र- छात्राओं के साथ ही आम जनमानस भी लाभान्वित हो रहे है। उन्होेंने कहा कि यूसर्क द्वारा प्रतिमाह कौशल विकास आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। डॉ0 नौटियाल ने मौन पालन में नयी तकनीक के विषय जानकारी दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 संजीव राय, निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, स्कूल ऑफ एपीकल्चर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून के प्रोफेसर डॉ0 दीपक खोलिया , डॉ0 डी0डी0 जमलोकी जूनियर एग्जीक्यूटिव खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग विशेष़़ज्ञ के रूप में उपस्थित थेकार्यक्रम संयोजक जन्तु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ0 दुदुन मेहता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान प्रभारी डॉ0 सुधीर सिंह रावत ने किया। इस मौके पर मौनपालक रणवीर सिंह, मौन पालक प्रशिक्षक नवदीप सिंह राणा, यंग प्रोफेसर कैपेसिटी बिल्डिंग विशाल कुमार, प्रशिक्षण कार्यपाालक शरद मधुकर, श्रीमती कृष्णा जुयाल, अजय पाल सिंह, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *