उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) दिनांक 4 सितंबर 2023 को अपराह्न में ज्ञान विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, फरसारी (पौड़ी) के परिसर में किया गया जिसमें यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि और नवाचार को विकसित करने के उद्देश्य के साथ विज्ञान चेतना केंद्रों एवं स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है।
कार्यक्रम में विद्यासार के श्री मनीष ने एंड्रॉयड डिवाइस का प्रयोग करना सिखाया तथा इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महावीर सिंह रावत ने यूसर्क के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों की अधिक से अधिक अध्ययन कर स्टेम प्रयोगशालों से प्रयोगात्मक रूप से सीखने को कहा। विज्ञान चेतना केंद्र प्रभारी श्री दिनेश रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा विज्ञान गतिविधियों से जुड़ने को कहा।