
कार्यक्रम के प्रथम दिवस में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रूड़की के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वी सी गोयल, डॉ गोपाल कृष्णन एवं यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा द्वारा क्रमशः जल सुरक्षा व संरक्षण, मृदा गुणवत्ता व परीक्षण तथा जल गुणवत्ता व परीक्षण विषय पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय ने कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया। कार्यक्रम संयोजक डॉ दीपिका सैनी एवं समन्वयक डॉ संजीव कुमार ने सम्पूर्ण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में 125 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (NIH) रुड़की की जल परीक्षण एवं मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का भ्रमण एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग व व्याख्यान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मुकेश शर्मा एवं डॉ गोपाल कृष्णन के द्वारा प्रदान किया गया।