यूसर्क द्वारा उत्तरांचल (पी.जी.) कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज एण्ड हॉस्पीटल, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 29 अप्रैल 2024 को “AI-MED-EXPO 2024” विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने इस अवसर पर आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स तकनीक के मेडीकल साइंस के क्षेत्र में विभिन्न अनुप्रयोगों पर कार्यों पर प्रकाश तथा इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एच. एन. बी. मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड के कुलपति प्रो. एम. एल. बी. भट्ट ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है। आज मेडिकल साइंस के क्षेत्र में AI तकनीक का विशेष महत्त्व है।