यूसर्क, देहरादून द्वारा दिनांक 22 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक इमटैक-सी0एस0आई0आर0 (CSIR– Institute of Microbial Technology) चण्डीगढ़ में उत्तराखण्ड राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिये पांच दिवसीय “Hands on Training Program for Skill Development on Fundamentals of Molecular Biology” हैण्डस ऑन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिये यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें उन्हें मौलीकुलर बायोलॉजी (आणविक जीव विज्ञान) विषय से सम्बन्धित मूलभूत वैज्ञानिक जानकारी के साथ-साथ इस दिशा में प्रयोगशालाओं में किये जा रहे प्रयोगात्मक शोध एवं अनुसंधान कार्यों को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है जो कि न केवल उनके कौशल विकास में वृद्धि करेगा साथ ही साथ उनकी शोध सम्बन्धी कार्यों में अभिरूचि को भी बढायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखण्ड के डिग्री कालेज, यूनिवर्सिटी, एव निजि महाविद्यालयों के बी0एस0सी0 एवं एम0एस0सी0 (Micro biology\Molecular biology\ Botany\Zoology) के विद्यार्थियों हेतु आयोजित किया गया है।
प्रो0 रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के विद्यार्थियों के लिये इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम “Capacity Building and Learner Centric Approach” के साथ निरन्तर सम्पादित किये जा रहे है, जिसमें राज्य के सीमांत भागों के विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के साथ-साथ प्रयोगात्मक रूप से दक्ष बनाने का कार्य किया जा रहा है
कार्यक्रम में Merck High – End Skill Development Centre के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 अंकुर गौतम द्वारा इस पांच दिवसीय हैण्डस ऑन ट्रेनिंग की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। डा0 गौतम एवं उनकी रिसर्च टीम ने Genomic DNA extraction विषय पर व्याख्यान तथा हैण्डस ऑन ट्रेनिंग प्रदान की।
इस अवसर पर डॉ राजेंद्र सिंह राणा द्वारा यूसर्क प्रदेश में संचालित किये जा रहे विभिन्न विज्ञान शिक्षा एवं वैज्ञानिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने यूसर्क के शोध एवं अनुसंधान, नवाचारों, यूसर्क STEM प्रयोगशाला, विज्ञान चेतना केंद्रो, स्किल डेवलपमेंट सेंटरों एवं यूसर्क द्वारा किये जा रहे विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न जैव विज्ञानी प्रयोगशालाओं में आणविक जीव विज्ञान सम्बन्धी विभिन्न कार्यों, वैज्ञानिक उपकरणों आदि को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ ।
प्रशिक्षणार्थियों द्वारा DNA isolation, Agaros gel electrophoresis, polymerase chain reaction (PCR), Primer designing, Quantitative polymerase chain reaction (qPCR), Quantitative real time PCR प्रोटीन एक्सट्रैक्शन SDS Page तकनीक एवं Data analysis पर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया । कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करके किया गया ।कार्यक्रम में राजकीय स्नात्कोतर महाविद्यालय थलिसैण पौड़ी, राजकीय स्नात्कोतर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली, सी0 आई0 एम0 एस0 इंस्टिटयूट कुंआवाला देहरादून एवं पंडित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय ऋषिकेश से आये कुल 22 प्रशिक्षणार्थियों एवं विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया गया।