यूसर्क एवं सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव (5th DISTF) 20 – 23 November 2024

यूसर्क एवं सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव (5th DISTF) का शुभारंभ वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर, देहरादून में दिनाँक 20 नवंबर 2024 को किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (सेनि) जी ने इस पांचवें अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव-2024 का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी वर्तमान समय की जरूरत है। उन्होंने कहा यदि हमें प्रत्येक क्षेत्र में विकास करना है तो विज्ञान और तकनीक के साथ चलना ही होगा क्योंकि आज के दौर में यह हर समाज, देश की मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है। महामहिम राज्यपाल जी ने छात्रों से कहा कि आप सभी अपने अंदर वैज्ञानिक चेतना व नवाचार की सोच विकसित करें।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय श्री सुबोध उनियाल जी ने कार्यक्रम के आयोजन को उत्तराखंड के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी बताया।

इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क का उद्देश्य है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से राज्य का प्रत्येक विद्यालय और छात्र जुड़े। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में यूसर्क के विज्ञान चेताना केंद्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले हैं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में Areomodelling workshop, STEM Workshop, Workshop on Robotics, Science Quiz, Science Poster Competition, Magic of Maths तथा विज्ञान प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *