
यूसर्क द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, देवायल सल्ट में कोरोना प्रभाव प्रबन्धन एवं इसके रोकथाम में छात्रों का योगदान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख श्री विक्रम रावत उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को कोरोना महामारी के इस दौर में स्वच्छता व जागरूकता बनाये रखने के लिये कहा। कार्यशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत निबन्ध प्रतियोगिता में कु0 साझाी रावत प्रथम, कु0 मानसी द्वितीय, कु0 लता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विवके प्रथम, कु0 लक्ष्मी रावत द्वितीय, कु0 अलीजा तृतीय स्थान पर रही।