यूसर्क एवं ग्राफिक ऐरा हिल विश्वविद्यालय, देहरादून के मध्य हुआ एम0ओ0यू0

दिनांक 22 नवम्बर 2024 को उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) एवं ग्राफिक ऐरा हिल विश्वविद्यालय, देहरादून के मध्य एमओयू किया गया। इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के सभी 13 जनपदों में 200 विज्ञान चेतना केन्द्रों की स्थापना, 82 स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना, टेक्नोलॉजी आधारित विज्ञान शिक्षा के अंतर्गत निशुल्क ई-कन्टैंट को उपलब्ध कराना साथ ही साथ समग्र और समन्वित विकास को केन्द्रित करते हुए पूरे प्रदेश में 10 उद्यमिता विकास केंद्रों की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि राज्य के शिक्षण एवं शोध संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों का लाभ राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी मिले।

इस दिशा में यूसर्क द्वारा पांच प्रमुख कार्य क्षेत्रों शोध व अनुसंधान, प्रयोगशालाओं का सुदृढीकरण, पर्यावरण व संरक्षण, तकनीकी आधारित विज्ञान शिक्षा, सोसाइटल आउटरीच कार्यक्रम आदि को केन्द्रित करते हुये आज ग्राफिक ऐरा हिल विश्वविद्यालय, देहरादून के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) किया गया है। इस एमओयू के माध्यम से यूसर्क एवं ग्राफिक ऐरा हिल विश्वविद्यालय सहयोगात्मक रूप से विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित की जाये और हमारे विद्यार्थी नवाचार के साथ अपने प्रयोगात्मक, शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार संबंधी कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।इस अवसर पर उपस्थित ग्राफिक ऐरा हिल विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रो0 संजय जसोला जी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि उनके संस्थान में विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र मे उपलब्ध शिक्षण एवं शोध संसाधन विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। यूसर्क की विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों को उनका संस्थान पूरा सहयोग प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *