यूसर्क एवं ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में “कृषि को नवाचार से जोड़ने” विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र की निदेशक प्रो. (डॉ) अनिता रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पहाड़ों का पर्यावरण सेल्फ-संस्टेनिंग है। यहां के लोगों की जरूरतें सीमित हैं लेकिन प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग अगर जरूरत से ज्यादा होगा तो आपदाओं जैसी चुनातियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कृषि को नवाचार से जोड़ने पर विशेष बल दिया । उन्होंने इन्नोवेटिव सस्टेनेबल एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी पर कार्य करने का आव्हान किया तथा बताया कि यूसर्क द्वारा एग्रोइकोलॉजी बेस्ड एक्सपीरेनशियल लर्निंग, नेचुरल फार्मिंग, एपीकल्चर, वर्मीकमपोस्टिंग आदि पर विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है।