
यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत जी ने यूसर्क द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान (BARC) मुंबई के हेल्थ सेफ्टी एवं एनवायरनमेंट ग्रुप (HS & EG) के निदेशक एवं भूतपूर्व निदेशक राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (NPL-CSIR) नई दिल्ली के डॉ दिनेश कुमार असवाल जी से वैज्ञानिक विमर्श किया। डॉ असवाल जी ने राज्य के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों तक विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संबंधी गतिविधियों को पहुंचाने एवं राज्य के सतत विकास हेतु मार्ग दर्शन प्रदान किया। बैठक में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल, डॉ भवतोष शर्मा, डॉ राजेंद्र राणा एवं BARC के वैज्ञानिक डॉ मनीष जोशी ने प्रतिभाग किया।