पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता

पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा लक्ष्य सोसाइटी तथा नोला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी 1 जून से 5 जून 2020 तक स्वयं द्वारा बनाई हुई पेंटिंग एवं स्लोगन को 5 जून 2020 तक smartecoclub@gmail.com पर ईमेल तथा 9458902168 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन दिए गए गूगल लिंक पर करवा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन:

https://forms.gle/1N8hR5dKXyovCThv6

प्रतियोगिता हेतु सामान्य दिशानिर्देश

1. यह प्रतियोगिता पूर्णतया निशुल्क है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

2. यह प्रतियोगिता 1 जून से 5 जून तक आयोजित की जा रही है अतः पेंटिंग अथवा स्लोगन 1 जून से 5 जून के मध्य ही बने होने चाहिए।

3. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

4. प्रतियोगिता के संबंध में निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा ।

5. पेंटिंग/ स्लोगन की अच्छी गुणवत्ता की फोटो हमारे ईमेल smartecoclub@gmail.com अथवा व्हाट्सएप नंबर 9458902168 पर 5 जून 2020 तक जमा करनी है ।

6. जिला स्तर तथा प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।

7. पेंटिग के उपर प्रतियोगिता का शीर्षक ‘‘पर्यावरण संरक्षण में मेरा योगदान‘‘ स्पष्ट रूप से अंकित करे। पेंटिंग ध् स्लोगन में अपना नाम, विद्यालय का नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर तथा जिले का नाम आवश्यक रूप से अंकित करें।

8. यह पेंटिग 1 जून से 5 जून 2020 के मध्य प्रतिभागी द्वारा स्वयं निर्मित होनी चाहिए। पेंटिग प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी अपनी पेंटिग की दो फोटो भेजे। एक फोटो आधी पेंटिग बनाते हुए की तथा दूसरी पूर्ण पेंटिग बनने की।

9. यदि संभव हो तो प्रतिभागी प्रतियोगिता हेतु उपलब्ध गूगल फॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले। गूगल फॉर्म के लिंक तथा प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी हेतु जिला स्तर पर गठित समन्वयन समिति से प्राप्त की जा सकती है।

10. विजेताओं की घोषणा यूसर्क की वेबसाइट पर 20 जून 2020 तक प्रसारित कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *