पर्यावरण जनचेतना अभियान तथा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा डोईवाला क्षेत्र के भोगपुर गाँव में ईको टास्क फोर्स तथा यूसर्क के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण जनचेतना अभियान तथा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जनभागीदारी से ही इस प्रकार के कार्यक्रमों को सफल बनाया जा सकता है। भारतीय सेना के ईको टास्क फोर्स के पूर्व कमांड़िग ऑफिसर कर्नल हरिराज सिंह राणा ने मा0 मुख्यमंत्री की प्रेरणा से बनायी गयी जूनियर ईको टास्क फोर्स के विषय में कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश के विद्यार्थियों को इसका हिस्सा बनाया जायेगा जो कि पर्यावरण संरक्षण के लिये समर्पित रहेंगे।
{"slidestoshow":3,"slidestoscroll":1,"dots":"true","arrows":"true","autoplay":"true","autoplay_interval":3000,"speed":300,"loop":"true","lazyload":""}