अनन्य त्यागी तथा अभिनय शिकवाल का चयन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत National skill Expo में हुआ

छात्रों में उद्यमशीलता एवं स्टार्टअप क्षमता विकसित किए जाने एवं साक्ष्य आधारित नवाचार ,रचनात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए USERC द्वारा छात्रों को निरंतर प्रोत्साहित एवं उनका मार्गदर्शन किया जाता है इसी क्रम में मेंटर दीपशिखा शर्मा के मार्गदर्शन में DAV Centenary Public school, Haridwar के छात्रों अनन्य त्यागी तथा अभिनय शिकवाल का चयन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत CBSE National skill Expo में हुआ है जिसमें इन विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट वृक्ष मित्र को इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में प्रथम स्थान मिला हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *