उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र यूसर्क द्वारा दिनांक 4 अक्टूबर 2024 से 6 अक्टूबर 2024 के मध्य तीन दिवसीय राष्ट्रीय बागवानी, जैविक, आयुर्वेद, उद्यानिकी तकनीकी प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर पर बागवानी, जैविक व उद्यानिकी तथा तकनीकी के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं तथा सरकारी विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।