
तीन दिवसीय जल विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस दिनांक 29.12.2021 को सेंट्रल सॉइल एंड वाटर कंजर्वेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट (ICAR, Ministry of Agriculture, Govt. Of India), देहरादून में दो विशेषज्ञ व्याख्यान तथा संस्थान के musium का भ्रमण किया गया।
संस्थान के हाइड्रोलॉजी एंड एन्वायरनमेंटल साइंस डिवीजन के विभागध्यक्ष एवम् वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ पी. आर. ओजस्वी जी ने “जल विज्ञान एवं जल संरक्षण” विषय पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को व्याख्यान दिया। दूसरा व्याख्यान संस्थान के तकनीकी अधिकारी श्री सुरेश चौधरी जी ने भूमि संरक्षण एवं संस्थान द्वारा किए जा रहे विभिन्न शोध कार्यों के विषय में बताते हुए कृषि के क्षेत्र में जल की आवश्कता एवम् प्रबंधन के बारे में बताया।USERC टीम की तरफ से प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक डॉ भवतोष शर्मा, डॉ मंजू सुंदरियाल, इंजी. उमेश चन्द्र प्रशिक्षण टीम के साथ रहे।