
यूसर्क द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2025 को डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म कार्यक्रम के अंतर्गत Canva प्लेटफार्म की विभिन्न तकनीकों यथा पावर पॉइंट डिजाइन, टेंपलेट डिजाइन आदि पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया l इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रोo डॉo अनीता रावत द्वारा प्रदेश भर में चल रहे यूसर्क के विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रदान की गई l
कार्यक्रम में यूसर्क के प्रोग्रामर इंजीनियर उमेश जोशी द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान दिया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश भर के 30 से अधिक विज्ञान चेतना केंद्रो के विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभा किया गया l
कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र सिंह राणा द्वारा किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ ओमप्रकाश नौटियाल, डॉ मंजू सुंदरिया, डॉ भवतोष शर्मा, ओम जोशी, शिवानी पोखरियाल, राजदीप जंग, रमेश रावत सहित 200 से अधिक विधार्थियो द्वारा प्रतिभाग किया गया l