12 मई 2023 को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा छात्र छात्राओं हेतु इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोलियम देहरादून मे एक्स्पोज़र विजिट का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने बताया की यूसर्क कि निदेशक प्रो.डॉ.अनीता रावत के निर्देशन मे यूसर्क द्वारा राज्य भर में विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
आईआईपी की वैज्ञानिक एवं सीएसआईआर जिज्ञासा कार्यक्रम की समन्वयक डॉ आरती एवं डॉ उमेश कुमार द्वारा छात्र छात्राओं को पेट्रोलियम पदार्थों के इतिहास एवं नवीनतम अनुसंधान से अवगत कराया एवं छात्र छात्राओं को बायो फ्यूल, मेडिकल ऑक्सीजन, वेस्ट प्लास्टिक से ईंधन का निर्माण पीएनजी बैनर उन्नत बायोगैस प्लांट एवं अपशिष्ट खाद्य तेल से जैव ईंधन निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की l
इस अवसर पर आईआईपी की जिज्ञासा टीम द्वारा छात्र छात्राओं को जिनोमिक लैब, बायोकेमिस्ट्री लैब , डिस्टिलेशन लैब मे क्रूड ऑयल से पेट्रोल,डीजल, मीथेन एवं अन्य गैसों को किस प्रकार से परिष्कृत किया जाता है के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई ।
यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा द्वारा भविष्य में आई आई पी तथा यूसर्क के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान एवं अनुसंधान से संबंधित कार्यक्रमों को आयोजित करने बात कही। उक्त कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज भिमावाला विकास नगर, राजकीय इंटर कॉलेज खदरी श्यामपुर, राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता, घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज मसूरी एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।