
दिनांक 06 एवं 07 दिसम्बर 2018 को उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र-यूसर्क द्वारा ‘असकोट से आराकोट तक विज्ञान कारिडोर स्थापना कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रमशः शहीद विपिन शाह राजकीय इंटर कालेज भटवाड़ी और दौलत राम रवांल्टा राजकीय इंटर कालेज नौगांव में पर्यावरणीय कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत मैती आंदोलन के जनक श्री कल्याण सिंह रावत द्वारा बताया गया कि यूसर्क निदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत के निर्देशन में प्रदेश के दूरस्थ पर्वतीय इलाको में स्थित विद्यालयों में विज्ञान शिक्षा से सम्बन्धित जागरुकता कार्यक्रम चलाकर ज्वलंत पर्यावरणीय समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक जनपद के 05 विद्यालयों में स्मार्ट ईको कलब का गठन किया जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण सम्बधी रोचक जानकारियां छात्र-छात्राओं को दीं.
यूसर्क वैज्ञानिक डा0 राजेन्द्र सिंह राणा द्वारा प्लास्टिक बोतल को दुबारा प्रयोग करने से होने वाली गंभीर बिमारियों के बारे में बताया. साथ ही जल गुणवत्ता व जल प्रदूषण से संबन्धित वैज्ञानिक जानकारियों भी छात्र-छात्रों को दीं। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के श्री अग्रिम सुन्दरियाल द्वारा दैनिक जीवन में विज्ञान के विभिन्न अनुप्रयोगों को सरल व वैज्ञानिक तरीके से छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में भटवाड़ी कालेज में लगभग 200 और नौगांव कालेज में लगभग 400 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। भटवाड़ी कालेज में प्रधानाचार्य श्री जगदीश सजवाण और नौगांव कालेज में प्रधानाचार्य श्री जगदीश सजवाण कार्यक्रम में अपने समस्त स्टाफ सहित उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं द्वारा सराहा गया.